Caught the Robbers : कियोस्क संचालक से 4 लाख लूटने वाले लुटेरे पकड़ाए!

318

Caught the Robbers : कियोस्क संचालक से 4 लाख लूटने वाले लुटेरे पकड़ाए!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : नगर व आसपास के क्षेत्र में हुई चोरी व लूटपाट पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस की सक्रियता से अब इन पर अंकुश लगा। वही वारदात करने वाले भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

पिछले दिनों रात्रि में कियोस्क संचालक से जिन बाइक सवारों ने चार लाख का बैग लूट कर फरार हो गए थे,उन्हें भी पुलिस ने धर दबोचा है। एसडीओपी धीरज बब्बर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर टीआई कमलेश सिंघार के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई पर लगाया गया। कियोस्क संचालक प्रकाश चोखानी का मित्र गजेन्द्र कटारे निवासी मनावर ही इस लूट का मास्टर माइंड निकला।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गजेन्द्र ने अपने साथी विनोद मसानिया व सुनिल मसानिया के साथ मिलकर टांडा क्षेत्र के ग्राम धावडदा के बदमाश दयाराम तथा ग्राम खेडलीहनुमान के समरसिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 3 लाख 75 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।