मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) ग्राम सिंघाना में 10 जून को जैन समाज के एक परिवार में हुई लाखों रूपए की चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों को पुलिस ने चार दिन में ही धर दबोचा।
SP आदित्यप्रताप सिंह तथा Add SP देवेंद्र पाटीदार ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए SDOP धीरज बब्बर को निर्देश दिए थे कि बदमाशों का शीघ्र पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
SDOP ने बताया कि ग्राम सिंघाना के निलेश जैन के निवास से चोरी गए माल में से 8 लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात, 92 हजार रूपए नकद, दो देसी कट्टे, दो कारतूस व एक बाइक आदि बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए बदमाशों में जफर पिता रफीक और साजिद पिता सलीम खान दोनों निवासी सिंघाना शामिल है। ये बदमाश शातिर नकबजन होकर गुराड़िया रोड पर हथियारबंद अवस्था में दो देशी कट्टों के साथ अन्य वारदात करने की फिराक में थे। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने निलेश जैन के यहां से 13 तोला सोना, डेढ किलो चांदी, नकदी 92 हजार रूपए चुराए थे। बदमाशों को पकड़ने में टीआई नीरज बिरथरे, सिंघाना चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा, उपनिरीक्षक राजेश हाड़ा, राजेंद्र चौगड़, आरक्षक रमेश, ओमप्रकाष, महेंद्र, हरेसिंह आदि जवानों का सराहनीय सहयोग रहा।