

Cause of Death Genetic Disease : स्टेज पर युवती की डांस करते मौत के पीछे अनुवांशिक बीमारी भी संभावित कारण!
Indore : तीन दिन पहले विदिशा में परिवार में शादी समारोह के दौरान एक 23 साल की युवती परिणीता जैन की डांस करते हुए मंच पर हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लगता है कि परिणीता को एक पल भी संभलने का मौका नहीं मिला। डांस करते हुए वह स्टेज पर मुंह के बल गिरी और उसके दिल की धड़कने बंद हो गई।
एक स्वस्थ युवती का अचानक गिरना और उसके बाद मृत्यु होना संभवतः हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से संबंधित घटना है। यदि इस घटना के चिकित्सकीय कारणों की पड़ताल की जाए, तो यह परिवार से विरासत में मिली हृदय संबंधी आनुवंशिक बीमारी का संकेत है। जानकारी के अनुसार, युवती के एक छोटे भाई की भी 12 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई थी। युवती की कार्डियक अरेस्ट (एससीए) से इस तरह मौत होना विशेष रूप से बीमारी का अनुवांशिक कारण बताता है।
Heartfelt condolences to the family members and friends of 23-year-old Ms Parinita Jain, who tragically passed away after collapsing on stage (during a dance performance). Om Shanti
Sudden collapse in an otherwise healthy young woman followed by death is most likely related… https://t.co/2a3ORkK2OP
— Dr Sudhir Kumar MD DM (@hyderabaddoctor) February 10, 2025
संभवतः इसके पीछे ये कारण :
● लांग क्यूटी सिंड्रोम : लंबे समय तक क्यूटी सिंड्रोम भी एक कारण है, जिससे वेंट्रिकुलर एरिथमिया होता है।
● ब्रुगाडा सिंड्रोम : इससे वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन का खतरा बढ़ता है।
● हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी : इसमें हृदय की मांसपेशियां मोटी हो जाती हैं, जिसमें वेंट्रिकुलर का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ऐसे परिवार जहां ऐसी कोई आनुवांशिक बीमारी है, उन परिवारों के सदस्यों का आनुवंशिक परीक्षण और नियमित जांच (चयनित मामलों में ईसीजी, इको और एमआरआई के साथ) जरूरी है, ताकि अस्पष्ट हृदय रोग का पता लगाने और उसके बाद उचित उपचार में मदद मिल सके।