Cause of Defeat : इमरती देवी को अब पता चला कि वे उपचुनाव क्यों हारी!
Gwalior : भाजपा की पूर्व विधायक और मंत्री रही इमरती देवी को अब मालूम पड़ा कि वे विधानसभा उपचुनाव क्यों हारी! जब वे डबरा पहुंची तो महिलाओं ने कहा कि हमने तो आपको विधायक बनाने के लिए हाथ को वोट दिया था। यानी उन्हें पता ही नहीं था कि इमरती देवी अब कांग्रेस में नहीं है, बल्कि भाजपा में आ गई।
इमरती देवी डबरा पहुंची, जहां काम नहीं होने पर भाजपा पार्षद व लोगों से उनकी नोकझोंक हो गई। पार्षद ने कहा कि हमारे वार्ड से भेदभाव क्यों किया जा रहा है? मंत्री ने कहा कि काम सारे होंगे पर भेदभाव तो होगा। लोगों ने पूछा कि क्यों होगा, तो पूर्व मंत्री बोलीं कि जब हमारे साथ भेदभाव हुआ, तो तुम्हारे साथ भी भेदभाव होगा।
जब वार्ड की महिलाओं ने कहा कि हमने आपको विधायक बनाने के लिए वोट दिया था, तो उन्होंने पूछा ‘काहे पर वोट दिया था?’ तब महिलाओं ने कहा कि हाथ पर, तो इमरती ने कहा कि हम तो महाराज के साथ भाजपा में चले गए तो तुमने तो हमें हराया है।नाराज पार्षद बोले ‘आपके पास क्यों आएं’
इमरती देवी बोलीं कि सारे काम होंगे, यदि नहीं हो रहे तो हमारे पास आओ। इस पर पार्षद बोले कि मैं नगर पालिका में जाऊंगा, अध्यक्ष के पास जाऊंगा, आपके पास क्यों आएं! यह सुनकर पूर्व मंत्री ने कहा ‘ठीक है, फिर मत कहना … हमसे शिकायत मत करना। उन्होंने लोगों से कहा कि सुनो भैया जो अध्यक्ष के पास जाए वो अपना, जिसका जो काम है वह हमारे पास आए। हम काम करेंगे।
लोगों का गुस्सा देखकर और पार्षद से तीखी बहस के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षद वहां से चले गए। पार्षद कपिल चौहान ने इमरती देवी से कहा कि आप निरीक्षण करने आए हैं, आप हमारी पार्टी की हो तो आप हमारी मुखिया हो तो आपसे ही कहेंगे। इस पर पूर्व मंत्री इमरती ने कहा कि अब हम कुछ नहीं हैं, जो कहना है या काम कराना है, अध्यक्ष से कहो हम तो इनके साथ चले आए हैं। हम तो हारे हुए हैं। अपने घर बैठे हैं।