CBI Action in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सीबीआई के छापों का दायरा 60 से ज्यादा जगह पहुंचा, कई IAS और IPS लपेटे में!

6 हजार करोड़ के महादेव सट्टा एप मामले में भूपेश बघेल के करीबियों पर कार्रवाई!

273

CBI Action in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सीबीआई के छापों का दायरा 60 से ज्यादा जगह पहुंचा, कई IAS और IPS लपेटे में!

 

Raipur / Bhilai : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीबीआई छापों का दौर शुरू हो गया। कल बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 6 हजार करोड़ के घोटाले वाले महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर, दुर्ग और भिलाई समेत 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर आवास और रायपुर स्थित सरकारी बंगले पर दबिश दी।
वहीं उनके राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा, उनके दो ओएसडी, उनकी उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर पांच स्थित आवास, भिलाई में केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी, चार आईपीएस अधिकारी सहित पुलिस ऑफिसर्स के घर सीबीआई ने छापे मारे। सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के निवास पर भी छापा मारा।
टीम ने जिन आईपीएस के घर रेड की, उनमें पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, रायपुर के पूर्व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक पल्लव शामिल हैं। इसके अलावा एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और संजय ध्रुव के साथ टीआई गिरीश तिवारी के घर भी सीबीआई ने दबिश दी। हवलदार संदीप दीक्षित और राधाकांत पांडेय के घर भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

IMG 20250327 WA0022

रायपुर सहित 60 जगहों पर छापे
महादेव एप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने कल बुधवार को छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में सहित 60 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। कथित 6 हजार करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है।

इससे पहले ईडी की टीम ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास पर और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुल 14 ठिकानों ईडी की टीम ने दबिश दी थी।

महादेव सट्टा एप घोटाले की कार्रवाई
महादेव सट्टा एप के आरोप में गिरफ्तार तीनों भाई क्रमश: पुलिस आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा। इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास पर छापेमारी की थी। दबिश कथित 6 हजार करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।

IMG 20250327 WA0023

सिर्फ दुर्ग जिले में ही 16 जगह पर छापेमारी
दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक महेश्वरी भी शामिल हैं। सीबीआई 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अजय यादव समेत राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्रवाई जारी है। वहीं पूर्व में महादेव सट्टा एप्प के आरोप में गिरफ्तार आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घर पर भी सीबीआई की छापामार कार्रवाई जारी है।