CBI Caught Railway Health Inspector: CBI ने रेलवे हेल्थ इंस्पेक्टर को 75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

3541

CBI Caught Railway Health Inspector: CBI ने रेलवे हेल्थ इंस्पेक्टर को 75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट

इटारसी। रेलवे हेल्थ इंस्पेक्टर को आज सीबीआई ने रेलवे स्टेशन पर स्थित उसके ऑफिस में उसके एक आदमी द्वारा सफाई ठेकेदार से 75 हजार की रकम लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। नोटों पर सीबीआई ने पहले ही गुप्त मार्किंग कर दी थी।

ज्ञात रहे कि हेल्थ इंस्पेक्टर ने रेलवे स्टेशन के गेट के सामने स्थित एक मंदिर के पास अपने एक आदमी को उक्त सफाई ठेकेदार से रिश्वत के पैसे लेने भेजा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे जंक्शन इटारसी में पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा सफाई ठेका पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर लेने वाले ठेकेदार योगेश साहू से 9 लाख 25 हजार का बिल पास करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांग रहा था। आखिर 75000 में डील फाइनल होने के बाद ठेकेदार ने उसे CBI से ट्रैप करा दिया।

इस संबंध में ठेका लेने वाले पेटी कांट्रेक्टर योगेश साहू ने बताया कि उन्होंने अगस्त माह 2024 में यह काम लिया था और सितंबर महीने 2024 में ही बिल लगा दिया था। परंतु बिलों में कोई ना कोई कमी बताकर हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा रोड़ा अटका देता था और 1 लाख की रिश्वत मांग रहा था। आखिर 75000 रिश्वत देना तय कर लिया गया। रिश्वत की यह 75000 की राशि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक मंदिर के बाहर उसके किसी आदमी द्वारा लिया जाना तय हुआ। इसके बाद ठेका लेने वाले ठेकेदार योगेश साहू ने इस बात की शिकायत CBI से कर दी। CBI ने योजनाबद्ध तरीके से इस कार्यवाही को अंजाम दिया । सूत्रों की माने तो इस कार्यवाही में एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है।