CBI Caught Taking Bribe : सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट को CBI ने इंदौर में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

इस कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने ऑफिस और घर दोनों जगह पर छापा मारा!

632

CBI Caught Taking Bribe : सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट को CBI ने इंदौर में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Indore : सीबीआई ने सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी राजन को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसकी जानकारी भी दी है। उन पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अन ब्लॉक करने के बदले शिकायतकर्ता से घूस मांगने का आरोप है। पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट के घर और ऑफिस पर भी छापा मारा है। टीम ने यहां कई दस्तावेज की जांच की। इस कार्रवाई के लिए सीबीआई के 8 अधिकारियों की टीम इंदौर आई है।

जानकारी के मुताबिक राऊ निवासी सीताराम चौधरी ने बुधवार को भोपाल सीबीआई को शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुपरिटेडेंट ने जीएसटी की रुकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट रिलीज जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सीताराम चौधरी की पत्नी भारती चौधरी के नाम पर प्लास्टिक और मशीनरी फर्म है।

सीबीआई ने जानकारी हाथ लगने के बाद पुष्टि की और फिर यह कार्रवाई की। केपी राजन की अन्य मामलों में भी शिकायतें हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। राजन प्रमोटी अधिकारी हैं। बीते काफी समय से उनके खिलाफ बिना रिश्वत के काम नहीं करने की शिकायतें विभाग के अधिकारियों को मिल रही थीं।

सादे कपड़ों में अधिकारी को पकड़ लिया

सीबीआई अफसरों ने सीताराम और केपी राजन के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग करवा कर पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। टीम सादे कपड़ों में जीएसटी ऑफिस पहुंची और केपी राजन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद टीम ने उसके केबिन और घर की भी तलाशी ली।

फरियादी से 15 हजार रुपए लिए

केपी राजन पर आरोप है कि उन्होंने फरियादी से 15 हजार रुपए लिए थे। उनकी 2011 में सीजीएसटी में पोस्टिंग हुई थी। वे मूलत: कुड्डालोर (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं। 2011 में सीजीएसटी डिपार्टमेंट में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वे काफी समय से इंदौर में पदस्थ हैं। ताजा मामले में शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे में ही सीबीआई भोपाल के आठ अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची। एजेंसी जब्त दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। राजन से जुड़े लोग भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।