CBI Chargesheets IAS Officer: CBI ने IAS अधिकारी और 2 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

662

CBI Chargesheets IAS Officer: CBI ने IAS अधिकारी और 2 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

 

नई दिल्ली:CBI Chargesheets IAS Officer: CBI ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2003 बैच की IAS अधिकारी अरुणाचल प्रदेश की पूर्व डिप्टी कमिश्नर पद्मा जायसवाल और दो अन्य के खिलाफ कथित तौर पर सरकारी धन निकालने और उसका इस्तेमाल अपने रिश्तेदारों के नाम पर संपत्ति खरीदने में करने के आरोप में आरोपपत्र दायर किया है।

CBI Chargesheets IAS Officer: वर्तमान में, पद्मा पुडुचेरी सरकार में सचिव के पद पर तैनात हैं। राज्य और केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद , CBI ने उन आरोपों की जांच शुरू की थी कि अरुणाचल प्रदेश की तत्कालीन डीसी ने “भ्रष्ट और अवैध तरीकों से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया, निजी उद्देश्यों के लिए सरकारी खाते से नकदी निकाली, डिमांड ड्राफ्ट तैयार किए और एसबीआई, चंडीगढ़ में देय निजी व्यक्तियों के खातों में राशि भेजी।”