CBI Raid at DIG Bhullar’s Premises: घर से ₹5 करोड़ नकद, 1.5 किलो गोल्ड, लग्ज़री गाड़ियाँ व हथियार बरामद,IPS अफसर गिरफ्तार

810

CBI Raid at DIG Bhullar’s Premises: घर से ₹5 करोड़ नकद, 1.5 किलो गोल्ड, लग्ज़री गाड़ियाँ व हथियार बरामद,IPS अफसर गिरफ्तार

विक्रम सेन

नई दिल्ली/मोहाली। CBI Raid at DIG Bhullar’s Premises: पंजाब में रोपड़ के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के निवास से और अन्य ठिकानों पर आज सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उनके घर से ₹5 करोड़ नकद, 1.5 किलो गोल्ड, लग्ज़री गाड़ियाँ व हथियार बरामद किए गए।

देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की लगातार कार्रवाई के बीच बृहस्पतिवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार कर लिया।

 

सूत्रों के अनुसार, भुल्लर को उनके मोहाली स्थित कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय डीआईजी (रोपड़ रेंज) के पद पर कार्यरत थे।

रोपड़ रेंज में मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं। इससे पहले वे डीआईजी (पटियाला रेंज) के अलावा सतर्कता ब्यूरो के संयुक्त निदेशक तथा जगराओं, मोहाली और संगरूर जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रह चुके हैं।

*रिश्वतखोरी का आरोप और सीबीआई की कार्रवाई*

सीबीआई ने 16 अक्टूबर को यह मामला दर्ज किया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि डीआईजी भुल्लर ने उसके खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को “निपटाने” तथा उसके व्यवसाय को पुलिस कार्रवाई से बचाने के बदले ₹8 लाख की रिश्वत और मासिक अवैध भुगतान की मांग की थी।

जांच एजेंसी ने शिकायत की पुष्टि के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में जाल बिछाया।

ऑपरेशन के दौरान सीबीआई ने भुल्लर के बिचौलिए को ₹8 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

जाल बिछाने के दौरान एक कंट्रोल्ड कॉल पर भुल्लर ने स्वयं भुगतान की पुष्टि की और अपने कार्यालय में मिलने का निर्देश दिया। इसके बाद सीबीआई ने डीआईजी को उनके कार्यालय से ही हिरासत में ले लिया।

IMG 20251016 WA0162

*CBI की तलाशी में करोड़ों की बरामदगी*

सीबीआई ने पंजाब और चंडीगढ़ स्थित विभिन्न परिसरों पर एक साथ छापेमारी की।

इस दौरान भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

भुल्लर के ठिकानों से बरामद सामग्री:
लगभग ₹5 करोड़ नकद (गिनती जारी)
करीब 1.5 किलोग्राम सोने-चांदी के आभूषण
अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और रजिस्ट्रियां
दो लग्जरी गाड़ियाँ – मर्सिडीज और ऑडी
22 लग्जरी घड़ियाँ और लॉकर की चाबियाँ
40 लीटर विदेशी शराब की बोतलें
हथियारों का जखीरा – 1 डबल बैरल गन, 1 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 1 एयरगन और गोला-बारूद
बिचौलिए के पास से बरामद:
₹21 लाख नकद

*दोनों आरोपी गिरफ्तार, अदालत में पेशी 17 अक्टूबर को*

CBI ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को 17 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने बताया कि तलाशी और जांच की प्रक्रिया जारी है, तथा बरामद सामग्री की गिनती और सत्यापन में एजेंसी की कई टीमें जुटी हैं।

IMG 20251016 WA0163

*राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा संकेत*

यह मामला न केवल पंजाब पुलिस प्रतिष्ठान के लिए, बल्कि देशभर में पुलिस व्यवस्था की पारदर्शिता और ईमानदारी को लेकर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।
भुल्लर जैसे उच्च पुलिस अधिकारी का रिश्वतखोरी में पकड़ा जाना, उन भ्रष्ट नेटवर्कों पर भी सवाल उठाता है जो प्रशासनिक स्तरों पर अब भी सक्रिय हैं।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, यह मामला “अभ्यासगत रिश्वतखोरी” (habitual bribery) के पैटर्न को उजागर करता है — जिसमें अधिकारी लंबे समय से मासिक अवैध वसूली कर रहे थे।

बहरहाल सीबीआई की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि एजेंसी अब वरिष्ठ अफसरों पर भी सख्त रवैया अपना रही है।
भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस में भ्रष्टाचार-निरोधी तंत्र को लेकर नई चर्चाएँ शुरू हो गई हैं।
जांच पूरी होने के बाद सीबीआई इस मामले में अपराधिक साजिश, रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी धाराओं में आरोप पत्र प्रस्तुत कर सकती है।