CBI Raid : 5 लाख की रिश्वत लेते IT अफसर पकड़ाया!

व्यापारी से मांगी थी रिश्वत, CBI ने ट्रेप करके गिरफ्तार किया

403

CBI Raid : 5 लाख की रिश्वत लेते IT अफसर पकड़ाया!

New Delhi : मंगलवार को सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने एक आयकर अधिकारी रामगोपाल प्रजापति को गिरफ्तार किया। उसने मंदसौर में एक व्यापारी को भारी जुर्माने की चेतावनी देकर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसकी कंपनी पर छापेमारी करने के आरोप में CBI ने महाराष्ट्र की एक कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इसका निर्धारण मंदसौर स्थित आयकर कार्यालय द्वारा किया जा रहा था।

आरोप था कि आयकर अधिकारी ने 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की और धमकाया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे यह सुनिश्चित करेंगे कि विभाग द्वारा उनकी कंपनी पर छापे के साथ कितना भारी जुर्माना लगाया जाए। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच CBI ने की। प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई कि आरोपी अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी आयकर अधिकारी को बुधवार को इंदौर विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा।