CBI Raids in Loan Scam : लोन घोटाले को लेकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर सीबीआई छापा!
Indore : दिल्ली की सीबीआई टीम ने शुक्रवार सुबह शहर के बसंत विहार इलाके में एक रिटायर्ड बैंक अफसर के घर (मकान नंबर 217-ए) छापामार कार्रवाई की। यह छापा रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास के घर मारा गया और सर्चिंग हुई। सीबीआई की टीम ने दिनभर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई 23 कराेड़ के लाेन घोटाले को लेकर की गई। वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बतौर मैनेजर रिटायर हुए थे।
पता चला है कि बालकृष्ण व्यास ने नौकरी के दौरान लोगों के नाम से फर्जी लोन जारी किए और सारी राशि खुद हड़प ली। हालांकि, मामला जांच में हाेने के कारण अफसरों ने काेई भी जानकारी अधिकृत रूप से नहीं दी। सर्चिंग और पूछताछ देर रात तक जारी थी। इंदौर पुलिस टीम काे भी बुलाया गया। यहां से कई अहम दस्तावेज हार्ड डिक्स और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किए गए। वे मूलत: राजस्थान के छोटे से गांव जावड़ के रहने वाले हैं। उनका एक भाई डॉ. योगेंद्र व्यास है। जबकि भतीजा एडवाइजरी कंपनी चलाता है।
जानकारी के मुताबिक लोन के नाम पर हड़पा गया सरकारी पैसा फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर एक एनजीओ के संस्थापक और संस्था के सचिव की बहू ने ट्रांसफर किया था। एनजीओ के संस्थापक और सचिव की मृत्यु के बाद जाली दस्तावेज बनाकर पैसा संस्था के अकाउंट में ट्रांसफर किया। इस पूरे मामले में एनजीओ के संस्थापक और बहू को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया गया था। पूरे मामले में लगातार पूछताछ जारी है।