CBI Summones IAS Officer: भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने वरिष्ठ IAS अधिकारी को तलब किया
भुवनेश्वर: भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वरिष्ठ IAS अधिकारी और एससी/एसटी कल्याण और ओडिशा भाषा विभाग के प्रधान सचिव बिष्णुपद सेठी को तलब किया है। सेठी1995 बैच के IAS अधिकारी हैं।
बताया गया है कि CBI ने 11 दिसंबर को CBI के भुवनेश्वर कार्यालय में उनकी उपस्थिति के लिए कहा था। हालांकि, सेठी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार CBI ने सेंट्रल पीएसयू ब्रिज एंड रूफ कंपनी के ग्रुप जनरल मैनेजर चंचल मुखर्जी को 15 अक्टूबर 2024 को एक रियल एस्टेट कंपनी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मुखर्जी को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, जब रियल एस्टेट फर्म के मालिक द्वारा उन्हें यह रकम दी जा रही थी। मुखर्जी के अलावा तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया।
CBI अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सेठी को तलब किया था क्योंकि रिश्वत मामले में उनका नाम कथित लाभार्थी के रूप में सामने आया था।