CBI Trap: रेलवे के सीनियर DME को 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, घर में सर्चिंग जारी 

814
Lokayukt Trap

CBI Trap: रेलवे के सीनियर DME को 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, घर में सर्चिंग जारी 

जबलपुर। CBI कि जबलपुर टीम ने पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता (DME) एसके सिंह को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। CBI द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई से कटनी रेलवे विभाग में घंटों हड़कंप मचा रहा।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा द्वारा ROH शेड बनाने के लिए 30 लाख रुपए की 4 हाईड्रोलिक मशीन दी गई थी। मशीनों के भुगतान को रिलीज करने के लिए कटनी स्टेशन के डीजल शेड में पदस्थ मंडल यांत्रिकी अभियंता एसके सिंह ने अंकित से 70 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे।

बुधवार रात एसके सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए DSP CBI जेजे डंगाले की टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों का परीक्षण करते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरु कर दी है।

IMG 20230324 WA0025

बताया जाता है कि एसके सिंह के बनारस उत्तरप्रदेश स्थित निवास में भी सर्च कार्रवाई टीम द्वारा की जा रही है। ज्ञात रहे कि एस के सिंह पूर्व में इटारसी डीजल शेड में पदस्थ रहे हैं।