
CBI’s Big Action: AAI के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट के वित्त विभाग के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय को सीबीआई ने जयपुर से 232 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने 2019 से 2022 के बीच फर्जी वर्क ऑर्डर बनाकर करोड़ों रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के वरिष्ठ प्रबंधक वित्त राहुल विजय के खिलाफ देहरादून एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शिकायत की थी, जिसके बाद CBI ने इस बड़े घोटाले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि राहुल विजय के पास AAI के सभी वित्तीय लेनदेन के अधिकार थे और उन्होंने फर्जी वर्क ऑर्डर बनाकर जो काम उऩके जरिए कभी नहीं हुए, उनके पैसे ठेकेदारों को दिए।
वास्तविक कार्यों के लिए AAI ने पैसा ठेकेदारों को दिया, जबकि नकली ऑर्डर की रकम राहुल ने अपने और अपने सम्बंधित खातों में ट्रांसफर कर ली। अनुमान है कि इस तरह कुल 232 करोड़ रुपये गबन हुए हैं।
CBI ने जयपुर तथा देहरादून के कई कार्यालयों में तलाशी ली और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। आरोपित राहुल विजय को विशेष CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह मामला एयरपोर्ट प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई है, जिससे क्षेत्र में वित्तीय पारदर्शिता लाने की उम्मीद जताई जा रही है।





