CBSE Date Sheet: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की विषयवार डेट शीट जारी की

जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

364

CBSE Date Sheet: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की विषयवार डेट शीट जारी की

CBSE Date Sheet: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की विषयवार डेट शीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी से चालू होगी।

छात्र cbse.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर पूरी डेटशीट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी।

बोर्ड 10वीं 12वीं एग्जाम में बैठने के लिए छात्र की 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है। अगर किसी छात्र की अटेंडेंस स्कूल में 75 फीसदी से कम होती है तो वह बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य होगा। CBSE ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि बोर्ड कुछ मामलों में 25 फीसदी की छूट दे सकता है जैसेमेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय खेलों मेंहिस्सेदारी या फिर अन्य कोई गंभीर वजह वगैरह। इस राहत को पानेके लिए छात्र को संबंधित डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे।

CBSE ने कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट में प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। केंद्रीय बोर्ड 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन (JEE Main 2025), नीट (NEET 2025) और सीयूईटी यूजी (CUET UG 2025) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है।