CCTNS : प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह सचिव ने सम्मानित किया

606

 

Indore : क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network and System), आईसीजेएस के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंदौर पुलिस के प्रधान आरक्षक सर्वेश तिवारी को केंद्रीय गृह सचिव ने सम्मानित किया। देश की पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस, आईसीजेएस के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पुलिस के कार्य की सराहना कर तीन पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

नेशनल क्राईम रेकार्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) द्वारा आधुनिक तकनीको के साथ पुलिस की दक्षता व प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए संचालित क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) के क्रियान्वयन में राज्यों की पुलिस द्वारा किस प्रकार कार्य किया जा रहा है, इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है। इसी के अंतर्गत सीसीटीएनएस, आईसीजेएस में किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए NCRB के तीसरे सम्मेलन का आयोजन किया गया। 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस आयोजन के समापन सत्र के दौरान पूरे देश में अच्छा कार्य करने वाले कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश के कार्यों की सराहना करते हुए, इसके क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संबंधित राज्यों के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।

इसमें मध्य प्रदेश पुलिस के तीन पुलिस कर्मचारियों इंद्रा नामदेव निरीक्षक एससीआरबी भोपाल, हीरासिंह ठाकुर एएसआई (कम्प्यूटर) भोपाल तथा सर्वेश तिवारी प्रधान आरक्षक इन्दौर को सीसीटीएनएस, आईसीजेएस के सफल क्रियान्वयन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया। एएसआई हीरासिंह ठाकुर भी पूर्व में इंदौर में ही पदस्थ थे हाल ही में भोपाल गए हैं। इस उपलब्धि के लिए डीजीपी विवेक जौहरी ने भी इन पुलिसकर्मियों को बधाई दी।