Cctv Camera : सराफा बाजार की दुकानों पर रहेगी, पुलिस की तीसरी आंखों की नजर!
Ratlam : सराफा बाजार स्थित दुकानों की सुरक्षा को लेकर एएसपी राजेश खाका, सीएसपी अभिनव वारंगे ने व्यापारियों की बैठक लीबैठक में एएसपी राकेश खाका ने व्यापारियों को अपनी दुकानों और शोरूम की सुरक्षा को लेकर कई बातें बताई, उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप, आपके शोरूम दुकानों में रखें, स्वर्णाभूषणों और अन्य ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना बहुत आवश्यक हैं और शोरूम, दुकानों में लगे कैमरे के अतिरिक्त क्षेत्र की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना अत्यधिक आवश्यक हैं, आप लोगों की दुकानों की सुरक्षा में यह महत्वपूर्ण हैं, किसी भी घटना के घटित हो जाने पर क्षेत्र की सड़क पर लगे कैमरे हमारे पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे और उस पर हमारे कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी नजर लगाए रहते हैं। कोई भी व्यक्ति आपके शोरूम पर कोई वारदात कर जाता हैं तो उसकी शिनाख्त में, क्षेत्र में लगे कैमरे के फुटेजों से पकड़ने में आसानी रहती हैं।
उन्होंने बंगाली कारीगरों के वेरिफिकेशन को लेकर भी व्यापारियों को बताया कि कारीगरों के पुराने फोटो की बजाय, रिसेन्ट फोटो खींचकर लगाने से कोई भी मामले में उन्हें पकड़ने या शिनाख्त करने में आसानी रहती हैं। साथ ही उन्होंने कारीगरों के फिंगर प्रिंट भी लेने का परामर्श दिया।कारीगरों की पुरानी फोटो से पुलिस को सही अंदाजा नहीं लगता हैं। इसलिए कारीगरों के रिसेन्ट फोटोग्राफ हमें उपलब्ध कराए ताकि कोई भी वारदात होने पर फोटो से उनकी शिनाख्त हो सकें।
सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि मैं समय मिलने पर कंट्रोल रूम में जाकर शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखता हूं और मुझे किसी भी दुकान पर कोई संदिग्ध युवक या व्यक्ति दिखाई देता हैं तो उसी समय क्षेत्र में चीता जवानों को निर्देश देकर भेजता हूं और आवश्यक होने पर उन्हें थाने पर पुछताछ करने के बाद छोड़ा जाता हैं। वारंगे ने बताया कि शहर के कपड़ा व्यापारी, धानमंडी के अनाज व्यापारी और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से हम मिले और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए आग्रह किया। विशाल डांगी ने बताया कि सराफा बाजार में ग्राहकों को पार्किंग व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं। इस मामले में पार्किंग व्यवस्था करना अतिआवश्यक हैं। पुलिस अधिकारियों का सराफा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, रामबाबू शर्मा, विशाल डांगी, संजय छाजेड, कांतिलाल छाजेड़, अनोखीलाल कटारिया, गोपाल शर्मा, सुरेन्द्र भरगट, प्रदीप भरगट, उमरावमल मूणत, ललित चौरड़ीया, पारस मूणत, शरद पावेचा, राजेश शर्मा, ओपी छाजेड, संदीप छाजेड, पारस भरगट, अमृत मांडोत सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी मौजूद थे।