Cctv Camera : डीपी ज्वेलर्स के सहयोग से 9 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!

23 स्थानों पर और लग रहें सीसीटीवी कैमरे!

1082

Cctv Camera : डीपी ज्वेलर्स के सहयोग से 9 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!

Ratlam : एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में रतलाम शहर में लगे सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम को और अधिक विस्तृत करने का कार्य जारी हैं। रतलाम पुलिस द्वारा जनसहयोग के माध्यम से अभी तक शहर के सभी संवेदनशील एवम महत्वपूर्ण स्थानों, चाकचौराहों, शहर के प्रवेश मार्गों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों आदि के आसपास शहर में अलग-अलग स्थानों पर 186 हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

सभी कैमरों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से नवीन पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सीसीटीवी कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेल से कनेक्ट किए गए हैं। जहां से 24 घंटे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शहर के महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानों, अवैधानिक गतिविधियों, संदिग्ध की पहचान एवं यातायात नियंत्रण पर नजर रखी जा रही है। शहर में जनसहयोग से लगाए गए कमरे के माध्यम से पुलिस को कई अपराधिक मामलों को सुलझाने एवं आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मिली सफलताएं!
1 थाना माणक चौक के अर्न्तगत राज ज्वेलर्स के यहा चोरी होने पर सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई!
2 थाना औक्षे रतलाम के अर्न्तगत राज भोग रेस्टोरेन्ट के सामने अज्ञात वाहन चालक द्वारा एक्सीडेंट कीया गया जिसकी पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की गई!
3 थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के अर्न्तगत सेजावता वाईन शॅाप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा झगडा किया गया जिसकी पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की गई!
4 थाना स्टेशन रोड के अर्न्तगत टीवी चोरी की वारदात हुई जिसमें सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई वा आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन भी चोरी का होना पाया गया!
5 थाना माणकचौक के अर्न्तगत मृतक के घर वालों द्वारा बताया गया की अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई जिस कारण मृतक की मौत हूई परन्तु सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पाया गया की उक्त व्यक्ति खडे-खडे गिर गया जिससे उक्त व्यक्ति कि मृत्यु होना पाया गया!
6 थाना रावटी के अर्न्तगत बकरा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन का नम्बर रतलाम में स्थित सीसीटीवी कैमरा में देखकर पहचान की गई!
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम को और अधिक विस्तृत करने हेतु सहयोग के लिए अपील की जा रही है। इसी क्रम के डीपी ज्वेलर्स रतलाम की तरफ से शहर के सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम को मजबूती प्रदान करने के लिए सीएसआर फंड से 5 लाख रुपए का सहयोग किया जा रहा हैं। जिसके माध्यम से शहर के 9 अलग-अलग स्थानों पर कुल 23 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जा रहे हैं। 9 नई लोकेशन निम्नानुसार चिह्नित की गई हैं।
1 अम्बेडकर नगर चौराहा 3 कैमरा
2 पिंजरा पोल तिराहा पर 3 कैमरा
3 थावरिया बाज़ार 3 कैमरा
4 सेन्ट जोसेफ स्कूल तिराहा पर 2 कैमरा
5 शास्त्री नगर (पावर हाउस) पर 2 कैमरा
6 जेल रोड (सरकारी अस्पताल) पर 2 कैमरा
7 जवाहर नगर (मुक्ति धाम) पर 3 कैमरा
8 गर्ल्स कॉलेज तिराहा पर 3 कैमरा
9 चारबत्ती (जवाहर नगर) पर 2 कैमरा
CCTV कैमरे की संख्या बढ़ाई जाने से शहर की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था में सुधार एवम अपराधियों की पहचान आदि में पुलिस को और अधिक लाभ मिलेगा।