CCTV Cameras in Coaches : यात्री सुरक्षा और बदमाशों की पहचान के लिए ट्रेनों के 74 हजार डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे!

करीब 4 लाख कैमरे लगेंगे, डिब्बों के अलावा 15 हजार इंजनों में भी कैमरे लगाए जाएंगे!

258

CCTV Cameras in Coaches : यात्री सुरक्षा और बदमाशों की पहचान के लिए ट्रेनों के 74 हजार डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे!

New Delhi : यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने तय किया है कि वह ट्रेनों के 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। करीब चार लाख कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कैमरे फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से लैस होंगे। इससे ट्रेनों में सक्रिय बदमाशों और संगठित गिरोह की समय पर पहचान की जा सकेगी।

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इंजनों और डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा की। इसमें नॉर्दन रेलवे में डिब्बों और इंजनों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल कामयाब होने पर इसे देश की तमाम ट्रेनों और इंजनों में लगाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में रेलवे बोर्ड के भी तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मीटिंग में तय किया गया कि 74 हजार ट्रेन डिब्बों में से प्रत्येक कोच में चार-चार डोम कैमरे और 15 हजार इंजनों में प्रत्येक में छह-छह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनके अलावा जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।

IMG 20250714 WA0010

मद्धम लाइट में भी फुटेज लेना संभव होगा

इन कैमरों की क्वालिटी ऐसी होगी, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार और कम लाइट में भी हाई क्वालिटी वाली फुटेज लिया जा सकेगा। यात्रियों की निजता का ख्याल रखते हुए डिब्बों में कैमरे कोच के बीच में नहीं लगाए जाएंगे। ये कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। कैमरे लगाने का मकसद ट्रेनों में यात्रियों के साथ आए दिन होने वाली बदमाशों और संगठित गिरोह की चोरी-ठगी, जहरखुरानी के मामले और अन्य तरह के अपराधों पर रोक लगाना है।

यहां लगाए जाएंगे कैमरे

360 डिग्री कवरेज के लिए प्रत्येक रेल डिब्‍बे में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर 2 और प्रत्येक लोकोमोटिव में 6 होंगे। इनमें लोकोमोटिव के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगाया जाएगा। जबकि, प्रत्येक कैब में आगे और पीछे में एक-एक डोम सीसीटीवी कैमरा और डेस्क पर 2 माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे।