Cctv Cameras : डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों से अनाज व्यापारी को लूटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा!

आरोपियों से पुलिस ने लुटे हुए रुपए और मोटरसाइकिल की बरामद!

1135

Cctv Cameras : डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों से अनाज व्यापारी को लूटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा!

बड़नगर से ललित सोनी की रिपोर्ट!

उज्जैन : जिले के बड़नगर में अनाज व्यापारी मनोहर खाबिया के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटें गए रुपयों के साथ घटना में उपयोग कि गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।

13 जुलाई 24 को नगर के थाना पर फरियादी मनोहर खाबिया निवासी शिवाजी पथ ने पहुंचकर बताया था कि मेरी कैसुर रोड़ सांवरिया चौपाटी पर अनाज गल्ले की दुकान हैं।

मैं प्रतिदिन सुबह 5 बजे दुकान खोलने व अनाज खरीदने के लिए रुपए लेकर जाता हुं आज भी सुबह करीबन 5.25 बजे मैं अपने घर से दुकान पर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से निकला था तथा बेग में 1 लाख 20 हजार रुपए नगद जिसमें 500-500 के नोट की 2 गड्डियां तथा ₹200 के नोट की 1 गड्डी थी जब मैं अपनी दुकान पर जा रहा था तो अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने खोब दरवाजा पर 3 लड़के लाल रंग की मोटरसाइकिल के पास खड़े थे व मेरी तरफ देख रहें थे, मैं अपनी दुकान पर चला गया था। दुकान जाकर मैंने अपनी दुकान का शटर खोला था व दुकान पर रखे लकड़ी के गल्ले में झोले में 1 लाख 20 हजार रुपए रखे व गल्ले को दुकान के बाहर टेबल पर रखकर ताला लगाकर दिया था तथा करीब 5:35 बजे मैं अपनी दुकान के बाहर जब झाड़ू लगा रहा था तभी वही 3 लड़के जो मुझे अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खड़े मिले थे।

लाल रंग की मोटरसाइकिल से मुंह पर कपड़ा बांधकर मेरी दुकान पर आए तथा पीछे बैठा लड़का मोटरसाइकिल से नीचे उतरा और अपने हाथ में लिए बेसबॉल जैसे डंडे से मेरे ऊपर अचानक हमला किया जिससे मुझे बाएं हाथ की अंगुली व बाईं आंख के ऊपर चोट आई थी, तभी मोटरसाइकिल के बीच में बैठा लड़का मोटरसाइकिल से नीचे उतरा और मेरा लकड़ी के गल्ले में रखे रुपए वहां से उठा लिए थे और मेरे उस गल्ले को लेकर तीनों लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर लोहान की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने फरियादी मनोहर की रिर्पोट पर थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 351/24 धारा 309(6) बीएनएस दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की।

पुलिस ने घटना स्थल की और से आने-जाने वाले मार्गो के 150 सीसीटीवी फुटेजों को चेक किए। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आरोपी पीरझालर होते हुए गौतमपुरा पंहुचे थे जहां पर सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर घटना स्थल पर देखी गई मोटरसाइकिल रुनजी चौराहा पर देखी गई।

घटना में उपयोग हुई काले रंग लाल पट्टे की मोटरसाइकिल के बारे मे पुछताछ करने और मुखबिर से मिली सुचना में उक्त मोटरसाइकिल शुभम पिता बंशीलाल जाति नाई की होना पता चलने पर टीम द्वारा शुभम पिता बंशीलाल निवासी रुनजी गौतमपुरा को तलाश किया।

शुभम कृषि मंड़ी में दुकान पर मिल गया। जहां पर शुभम से मोटरसाइकिल के बारे में पुछताछ करने पर वह मोटरसाईकिल स्वंय की होना बताया। पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल के बारे में पुछने पर शुभम ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल 12 जुलाई 24 की शाम 6 बजे मेरा दोस्त असलम पिता सलीम मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गोतमपुरा अपने परिवार के किसी व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाने का कहकर ले गया था। शुभम की सुचना पर पुलिस टीम तत्काल असलम के घर पहुंची जहां पुलिस को आता देख असलम भागने लगा।

पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम असलम पिता सलीम मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी होना बताया।

घटना के बारे में असलम से पुछताछ करने पर उसने अपने साथी मनीष उर्फ उमेश पिता लाखन निवासी रुनजी गौतमपुरा और जाहिद पिता नजीर मंसुरी निवासी पिंजारा मोहल्ला रुनजी गौतमपुरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूला।

पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों की तलाश कर गौतमपुरा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों से पुछताछ करने उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा आरोपियों से व्यापारी से लूटे गए रुपयों के बारे मे पुछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूटे गए नगदी रुपये हम लोगों ने आपस मे बांट लिए है जिसमें असलम ने 60 हजार रुपए, उमेश उर्फ मनीष ने 20 हजार रुपए और जाहिद ने 40 हजार रुपए आपस में बांटना कबूला।

WhatsApp Image 2024 07 23 at 5.38.38 PM 2 scaled

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी असलम से 54 हजार 500 रुपए, मनीष 16 हजार 500 रुपए, जाहिद से 31 हजार 500 सौ रुपए सब मिलाकर 1 लाख 2 हजार 5 सौ रूपए तथा पल्सर मोटरसायकिल व लूटा हुआ लकड़ी का गल्ला जप्त किया। आरोपियों ने लुटा हुआ गल्ला रुपए निकालने के बाद घटनास्थल से 1 किलो मीटर दूर कैसुर-लोहाना रोड़ के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था।

बता दें कि 13 जुलाई 24 से 1 दिन पहले आरोपी असलम अपने साथी जाहिद मंसुरी के साथ अनाज व्यापारी के यहां पंहुचा था और क्षेत्र की रेकी की थी।

फिर असलम ने अपने साथी उमेश और जाहिद मंसुरी के साथ मिलकर अनाज व्यापारी के यहां लूट करने की योजना बनाई थी। फिर 13 जुलाई 24 की सुबह 4 बजे 1 काले लाल कलर की पट्टे की वाली बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से बड़नगर आये और अनाज व्यापारी की दुकान पर आकर मनोज खाबिया को सिर पर बेसबॉल का ड़ंड़ा मारा व बाहर रखा गल्ला उठाकर मोटरसाइकिल पर कैसुर रोड़ की और भाग गए थे। बता दें कि आरोपी जाहिद मंसुरी पिता नजीर मंसुरी के विरुद्ध रतलाम जिले के नामली थाने में डकैती की धारा में 1 प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार, निरीक्षक अशोक पाटीदार, उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, राकेश चौहान, प्रतीक यादव (सायबर सेल), मानसिंह वास्कले, भुरिया मोहरे, नारायण सिंह वास्कले, राहुल सिंह, हेमराज खरे, प्रेम सबरवाल, राजपाल सिंह रामचरण चौहान, रुपेश पर्ले, अजय चौहान, संदीप बामनिया, मुकेश नागर, मयंक राव, शोभित शुक्ला तथा महिला आरक्षक ज्योति हाड़ा की भूमिका रही।