CCTV In Bedroom: पति ने बेडरूम में लगा रखे हैं CCTV, पत्नी ने जताई आपत्ति

अदालत और पुलिस से निजता बचाने की गुहार लेकर पहुंची पत्नी,पति बोला- मैं अपनी पत्नी से परेशान

1381

CCTV In Bedroom: पति ने बेडरूम में लगा रखे हैं CCTV, पत्नी ने जताई आपत्ति

राजेश चौरसिया की विशेष रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक अजीब तरह के मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। इस शिकायत में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए पूरे घर में CCTV कैमरे लगवा रखे हैं। इतना ही नहीं पति ने बेडरूम में भी कैमरा लगा दिया है जिससे उसकी निजता के भंग होने का खतरा बना रहता है।

देखिए वीडियो-

 

पत्नी ने बताया कि उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। पत्नी का आरोप है कि पति एक दूसरी महिला (सहकर्मी शिक्षिका) के साथ अफेयर में होने के कारण उसे तलाक देने के लिए प्रताड़ित कर रहा है।

इसी बीच पति बोला- मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं। कहीं वह मेरे और मेरी मां के ऊपर कोई आरोप ना लगा दे इसलिए अपने बचाव और सबूत के तौर पर घर में कैमरे लगवाए हैं।

IMG 20230512 WA0016

IMG 20230512 WA0021

IMG 20230512 WA0015

IMG 20230512 WA0017

IMG 20230512 WA0019

IMG 20230512 WA0020

●शिक्षक पति की करतूत, थाने पहुंचा मामला..

छतरपुर की सीताराम कॉलोनी में रहने वाली महिला रेखा शर्मा ने बताया कि लगभग 16 साल पहले 2007 में उसका विवाह सीताराम कॉलोनी में रहने वाले अरविंद शर्मा के साथ हुआ था। अरविंद शर्मा पेशे से शिक्षक है और छतरपुर के मुकरवा गांव में पदस्थ है। रेखा का आरोप है कि शिक्षक ने अपने ही स्कूल की एक महिला शिक्षिका के साथ अवैध संबंध बना रखे हैं, इसलिए अब वह मुझे और मेरे दो बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता। पति ने पत्नी से अलग होने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी भी लगा रखी है।

जिले के कुटुम्ब न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है।

महिला ने बताया कि उसका पति अरविंद शर्मा चाहता है कि मैं अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली जाऊं ताकि वह दूसरी शादी कर सके। इसीलिए तरह-तरह के प्रयोजन कर वह मुझे प्रताडि़त करता है। पिछले दिनों पति ने मुझ पर 24 घंटे नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं जिसके कारण मेरी निजता भंग हो रही है। महिला ने इस बात की शिकायत कुटुम्ब न्यायालय से भी की है जिसके बाद अदालत ने सिटी कोतवाली पुलिस को जांच उपरांत विधि अनुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, रेखा शर्मा (पीड़ित महिला)-

●पुलिस जांच में जुटी..

हालांकि महिला का आरोप है कि सिटी कोतवाली को निर्देश देने के बावजूद जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो महिला बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंची और यहां एएसपी विक्रम सिंह से मिलकर आवेदन देते हुए उसने अपनी आपबीती सुनाई। एएसपी ने महिला का आवेदन लेकर जांच के बाद विधि अनुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

●DEO बोले..

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। अगर ऐसा है और विभागीय कर्मचारी की पत्नी ने इस तरह की शिकायत की है तो जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

●पति बोला मैं खुद अपनी पत्नी से परेशान, अपने बचाव और सबूत के तौर पर घर में कैमरे लगवाए..

मामले में महिला के पति अरविंद की माने तो उसे, उसके बच्चों, उसकी मां को अपनी पत्नी से जान का खतरा है। उसकी पत्नी उसकी मां के ऊपर कई बार हमला कर चुकी है। आरोप है कि पत्नी उसे भी खाने में कुछ खिलाकर मारने का प्रयास कर चुकी है, पर कामयाब न हो सकी। उन्हें यह भी खतरा है कि कहीं पत्नी अपने आप को कुछ ना कर ले और मेरे बच्चों को कुछ न कर दे और आरोप मुझ पर, मेरी माँ पर लगा दे, जिसके चलते उसे सबूत और डिफेंस के तौर पर घर में कैमरे लगवाए हुए हैं।

यह आरोप गलत है कि बेडरूम और बाथरूम में कैमरे लगाए हैं। दरअसल वह जहां सोता है और जहां उसकी मां सोती है, उसने वहां कैमरे लगाए हुए हैं, यह बात अलग है कि उनके कैमरों के सामने पत्नी का बेडरूम का दरवाजा दिखाई देता है।

पति का आरोप है कि पत्नी उसका मकान और उसकी मां की बेटी भी प्रॉपर्टी का 40-50 लाख रुपये चाहती है, ऐसा वह कई बार कह चुकी है कि मुझे मकान और पैसा दे दो मैं परेशान करना बंद कर दूंगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अरविंद कुमार शर्मा (महिला का पति)-

 

मामला एकदम पेचीदा लग रहा है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है।