CCTV Live: स्कूली छात्रा ने खुद पर किया जानलेवा हमला, घटना कैमरे में हुई कैद

1074

CCTV Live: स्कूली छात्रा ने खुद पर किया जानलेवा हमला, घटना कैमरे में हुई कैद

 

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में स्कूली छात्रा द्वारा खुद पर प्राण घातक और आत्मघाती हमला करने का मामला सामने आया है। जहां घटना का LIVE वीडियो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक मामला सीधी जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरिया के पास का है। जहां स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने फुटपाथ पर जूता-चप्पल सुधारने वाले की रांपी उठाकर खुद के गले पर कई बार वार कर अपने गले को काट लिया। इस दौरान उसके साथ एक और छात्रा थी। बाद में 2 अन्य छात्राएं भी आ गईं। घटना के बाद घायल होकर वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गई, जिससे वहां मौजूद लोग एकत्रित हो गये।

*●गंभीर घायल रीवा रेफर..* 

परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

*●मामला संदिग्ध..* 

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि प्रारंभिक रूप से मामला मामला प्रेम प्रसंग क्या लगता है। तो वहीं इस घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं कि जब छात्र स्कूल में अध्यनरत थी और दिन के 2:00 बजे स्कूल की छुट्टी भी नहीं हुई थी तो बच्चे कैसे बाहर रोड पर निकल आये। इस दौरान जरूर कुछ न कुछ हुआ होगा, वरना यह घटना यकायक कैसे हो गई।