CEC Meeting: लोकसभा चुनाव- कांग्रेस के MP के शेष नाम आज कल में हो सकते हैं फाइनल, जानिए कौन हैं ये नाम!
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज या कल हो सकती है। पिछले तीन दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है।
बता दे की मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 10 सीटों में उम्मीदवारों के नाम पूर्व में घोषित हो चुके हैं। अब शेष 18 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना है क्योंकि खजुराहो सीट कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से पूर्व अपर कलेक्टर जी पी माली का नाम सामने आ रहा है। ग्वालियर से प्रवीण पाठक और रीवा से MLA अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा के नाम पर सहमति बन रही है। बालाघाट से हिना कमरे उम्मीदवार हो सकती है।
इंदौर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को लड़ने की बात सामने आ रही है। पता चला है कि वे स्वयं चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है और अक्षय कांति बम का नाम सामने ला रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने देवेंद्र पटेल और उज्जैन से महेश परमार का टिकट लगभग फाइनल हो गया है। इसके साथ ही शहडोल से फूंदी लाल सिंह मार्को और राजगढ़ से रामचंद्र दांगी का नाम भी लगभग फाइनल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुना लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर अभी चर्चाएं जारी है। पहले यहां से अरुण यादव का नाम चर्चा में था लेकिन अब नए सिरे से जयवर्धन सिंह और केपी सिंह में से किसी एक को टिकट देने पर बातचीत चल रही है। अरुण यादव को खंडवा से चुनाव लड़ने को कहा गया है।
जबलपुर लोकसभा सीट से लखन घनघोरिया का नाम सामने आया है। यहां से दिनेश यादव, सत्येंद्र यादव और सौरभ शर्मा के नाम पर भी चर्चा हुई है। होशंगाबाद से संजय शर्मा और मनीष राय के नाम की चर्चा है। मंदसौर लोकसभा से पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर और नंदकिशोर यादव के नाम पर चर्चा चल रही है। सागर सीट से श्वेता अखिलेश केसरवानी का नाम चर्चा में आया है। वैसे गुड्डू सिंह बुंदेला और प्रभु सिंह के नाम पर भी चर्चा जारी है। दमोह से जय ठाकुर, रंजीत पटेल और तरवर सिंह लोधी के नाम पर चर्चा हुई है।
राजगढ़ की सीट से पहले प्रियव्रत सिंह का नाम था लेकिन अब रामचंद्र दांगी के टिकट पर सहमति बनी है। रतलाम से कांतिलाल भूरिया का नाम लगभग फाइनल है लेकिन अभी तक घोषित नहीं हुआ है। अब यहां से हर्ष विजय गहलोत के नाम पर भी चर्चा चल रही है।