रतलाम. डाॅ. कैलाशनाथ विधि महाविद्यालय एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था आरोग्य प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ग्रहण की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलाम ऐज्युकेशनल सोसाइटी के सचिव डाॅ.संजय वाते थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था आरोग्य प्रकोष्ठ के संस्थापक पंडित विजय शर्मा ने की।
स्वागत भाषण एवं मतदाता दिवस की जानकारी प्राचार्य डाॅ. अनुराधा तिवारी द्वारा साझा करते हुए बताया कि मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है और 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह 25 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।
साथ ही 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाते ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें जनता के द्वारा जनता के लिए जनता को समर्पित सरकार की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।
रक्तदान के संबंध में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है परन्तु विद्यार्थियों में रक्तदान को लेकर कुछ भ्रांतियाँ हैं कि रक्तदान करने से अशक्तता आती है या अन्य कोई समस्याएं हो सकती हैं अतः रक्तदान के विषय में नियमित रूप से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किए जाने पर रक्तदाताओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.जितेन्द्र शर्मा सहा.प्रा. एवं सुश्री प्रतीक शर्मा लेक्चरर द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर गोविंद काकानी एवं मानव सेवा समिति के चिकित्सकों एवं सहयोगी दल के सहयोग से आयोजित हुआ।
देखिए वीडियो-