मानव श्रृंखला बनाकर मनाया ’’विश्व युवा कौशल दिवस’’

551

मानव श्रृंखला बनाकर मनाया ’’विश्व युवा कौशल दिवस’’

Ratlam : महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रतलाम द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के सफल मार्गदर्शन में ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’अन्तर्गत भारत शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार 15 जुलाई 2023 को ’’विश्व युवा कौशल दिवस’’ को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाकर मनाया गया।विभाग के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं द्वारा परियोजना स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजन कर बेटी जन्म और बेटी की शिक्षा के महत्व के प्रति जन जागरूकता फैलाई गई,जिससे जनसमुदाय में बेटी जन्म और बेटी शिक्षा को बढावा मिल सकें तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके।विद्यालय के बालक,बालिकाएं, जनप्रतिनिधि,महिला समुदाय,किशोरी बालिकाएं,महिला बाल विकास के अधिकारी, पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका ने आयोजन में बढ़चढ़कर भागीदारी ली।

WhatsApp Image 2023 07 15 at 9.36.05 PM 1

WhatsApp Image 2023 07 15 at 9.36.06 PM

WhatsApp Image 2023 07 15 at 9.36.05 PM