
करवा चौथ पर सेलिब्रिटीज़ ने दिखाया अपना अलग अंदाज़, सजीं सितारों की शाम
कीर्ति कापसे की खास रिपोर्ट
मुंबई: सुहागिनों का पर्व करवा चौथ इस बार बॉलीवुड गलियारों में खूब चमका। सिल्वर स्क्रीन की कई हसीनाओं ने अपने ट्रेडिशनल लुक और ग्लैमरस अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर सितारों के करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं।

मीरा कपूर, हमेशा की तरह इस साल भी बेहद एलीगेंट लुक में नज़र आईं। लाल साड़ी, सिंदूर और चूड़ियों से सजी मीरा ने पति शाहिद कपूर के साथ चांद के दीदार किए और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – “हर साल यही एहसास, प्यार में बढ़ता विश्वास।”

वहीं भावना पांडे ने अपने दोस्तों के साथ करवा चौथ मनाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पारंपरिक परिधान में कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। उनके साथ माहीप कपूर और सीमा सजदेह भी नजर आईं।
रवीना टंडन ने भी अपने घर में बड़े धूमधाम से व्रत रखा। लाल बनारसी साड़ी में सजी रवीना ने करवा चौथ की पूजा करते हुए पति अनिल थडानी के साथ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा – “हर साल का ये बंधन और गहरा होता जा रहा है।”

इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी, कृति सनोन, और कई अन्य अभिनेत्रियाँ भी इस पर्व पर पारंपरिक लुक में नज़र आईं।

बॉलीवुड की इस ग्लैमरस करवा चौथ नाइट ने साबित कर दिया कि परंपरा और फैशन का संगम जब होता है, तो हर चेहरा चांद से भी ज़्यादा दमक उठता है।





