Celebrity Wedding : केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का वेन्यू तय, तारीख का इंतजार

जब केएल राहुल को खेल से ब्रेक मिलेगा, तब शादी तय होगी 

753

Celebrity Wedding : केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का वेन्यू तय, तारीख का इंतजार

  Mumbai : क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी का वेन्यू तय हो गया। जबकि, ये सेलिब्रिटी शादी दिसंबर या जनवरी में होगी। ये शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले से होगी। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई! अथिया और राहुल ने पिछले साल अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था।

   कहा गया कि अथिया और राहुल किसी पांच सितारा होटल के बजाए खंडाला में सुनील शेट्टी के घर को अपने विवाह स्थल के रूप में चुना है। माना जा रहा है कि राहुल के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए तारीख तय की जाएगी। शादी के लिए एक प्रसिद्ध इवेंट कंपनी ने खंडाला का दौरा भी किया।

   पिछले महीने अथिया के पिता और मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जैसे ही बच्चे फैसला ले लेंगे, शादी हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे तय करेंगे करेंगे, वैसा कार्यक्रम होगा। राहुल के शेड्यूल हैं। अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है और ऑस्ट्रेलिया टूर है। जब ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी।

   इस शादी में बड़ी हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना है। सभी मेहमानों से परिवार की तरफ से यह भी कहा गया है कि वे दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक अपना समय खाली रखे। इससे पहले बीते दिनों खबर आई थी कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बांद्रा के एक घर में साथ में शिफ्ट होने वाले हैं। हालांकि, बाद में इन खबरों को अफवाह करार देते हुए अथिया ने साफ किया वह अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो रही हैं।