रामायण भवन से कोठारी वास तक बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क महापौर पटेल ने किया भूमिपूजन

पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी,मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी,संजय सोनी रहें मौजूद

623

रामायण भवन से कोठारी वास तक बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क महापौर पटेल ने किया भूमिपूजन

Ratlam।शहर के वार्ड क्रमांक 41 में रामायण भवन से नीम वाला उपाश्रय होते हुए कोठारीवास तक बनने वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल,क्षेत्रिय पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी,मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, भाजपा युवा नेता संजय सोनी व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।

WhatsApp Image 2023 02 25 at 3.21.26 PM

इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद एवं राजस्व समिति प्रभारी गांधी ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 3.75 लाख की लागत से किया जायेगा।इस सड़क का कार्य पूरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

भूमि पूजन के अवसर पर नितेश तलेरा,आशीष पालीवाल, मिलन राखेचा,देदीप्य पाठक, संजय सोनी,नितेश पोरवाल, हर्षित गांधी,साहिल नाहटा,राजू शर्मा,अनोखीलाल राणावत, अरविन्द सेवन्या,निर्मल कटारिया, अक्षय चौपड़ा,हर्ष तलेरा सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।