1994 बैच के निलंबित IPS जीपी सिंह को केंद्र ने Compulsory Retire किया, जानिए वजह

891

1994 बैच के निलंबित IPS जीपी सिंह को केंद्र ने Compulsory Retire किया, जानिए वजह

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में छत्तीसगढ़ कैडर के1994 बैच के IPS अधिकारी जीपी सिंह (GP Singh) को केंद्र शासन ने Compulsory Retire कर दिया है। जीपी सिंह लंबे समय से निलंबित थे. सिंह के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा था।

बता दें कि जुलाई 2021 में एसीबी की कार्रवाई में 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे.

GP सिंह को पिछले साल छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ईओडब्ल्यू/एसीबी) ने गिरफ्तार किया था. ईओडब्ल्यू ने 1 जुलाई, 2021 को सिंह के ठिकानों की तलाशी ली थी और उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला (Prevention of Corruption Act) दर्ज किया था.

WhatsApp Image 2023 07 21 at 22.04.45

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जुलाई 2021 में कई ऑपरेशन चलाए। इस दौरान 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे.

इन मामलों के कारण वे कई महिनों तक जेल में रहे।

बता दें कि एक समय छत्तीसगढ़ सरकार में जीपी सिंह खुद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल रहे हैं।