बाल हितेषी योजनाओं में बेस्ट परफार्मर पंचायतों को केंद्र देगा पुरस्कार

566
Classmates Friends Bag School Education

भोपाल: ग्राम पंचायत विकास योजना और बाल हितैषी योजनाएं बनाकर उस पर अमल करने और पंचायतों के विकास में बेहतर काम करने वाली ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रदेश में अच्छा काम करने वाली ऐसी त्रिस्तरीय पंचायतों से केंद्रीय पंचायत राज मंत्रालय ने आनलाइन नामांकन और प्रविष्टियां मांगी हैं। केंद्र सरकार के पत्र के बाद राज्य सरकार के पंचायत राज संचालनालय ने इसको लेकर सभी जिलों के जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कार्यवाही पूरी कराने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन आॅनलाईन मंगाए जाने की जानकारी देते हुए पंचायत राज संचालनालय के संचालक आलोक सिंह ने इसके लिए पत्र लिखा है। जिला पंचायतों के सीईओ को भेजी जानकारी में बताया गया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए आॅनलाईन नामांकन, आॅनलाईन पोर्टल लिंक एचटीटीपी : // पंचायतवार्ड.जीओवी.इन के