इलेक्शन नहीं देश के विकास को समर्पित है केंद्र का बजट- CM शिवराज

314

इलेक्शन नहीं देश के विकास को समर्पित है केंद्र का बजट- CM शिवराज

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को पेश किया गया आम बजट गरीबों, किसानों, वंचित व शोषितों, दलितों, जनजातियों, दिव्यांगों, माताओं-बहनों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने का बजट है। इस बजट ने सभी वर्गों को छुआ है। यह सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी और सर्व समावेशी बजट है। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.0 बहुत स्वागत योग्य कदम है। इसमें 40 स्किल सेंटर देशभर में स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह इलेक्शन बजट नहीं है बल्कि देश के विकास को समर्पित बजट है।

प्रदेश बीजेपी दफ्तर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में मीडिया से केंद्रीय बजट पर चर्चा करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा महिला विकास पत्र जारी करने का फैसला अभिनंदनीय है। अब बहनों को 2 लाख रुपये की बचत पर सालाना साढ़े 7% ब्याज मिलेगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग अकाउंट में रखने वाली राशि को साढ़े 4 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपया कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने सामाजिक न्याय, समानता,सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। यह बजट उस संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। यह देश के विकास को समर्पित बजट है। चाहे कृषि विकास हो, श्रमिक कल्याण, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तथा अधोसंरचना का विकास हो, प्रत्येक क्षेत्र को इस बजट ने छुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट को बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपया कर दिया गया है। इससे हर गरीब के अपने घर का सपना साकार होगा। नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादित करने का लक्ष्य है। यह प्रधानमंत्री की कार्बन उत्सर्जन को जीरो करने की प्रतिबद्धता को दशार्ता है।

उमा भारती से संबंधित सवाल का जवाब टाल गए
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम चौहान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को लेकर किए गए सवालों को टाल गए। इस संबंध में उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और दूसरे सवाल का उत्तर देने लगे।

कमलनाथ और कांग्रेस में हताशा
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस में हताशा और कुंठाग्रस्त का भाव होने की बात कही। सीएम चौहान ने कहा कि कुंठा के चलते वे कुछ भी बयान दे रहे हैं।