Central Deputation Extended: 2010 बैच के IAS अधिकारी अजय कुमार गर्ग की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी 

235
IAS Transfer & Additional Charge

Central Deputation Extended: 2010 बैच के IAS अधिकारी अजय कुमार गर्ग की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी 

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के अधिकारी अजय कुमार गर्ग की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। गर्ग वर्तमान में रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20240821 081614 006