IAS Jyoti Yadav की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ाई गई 

681

IAS Jyoti Yadav की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ाई गई 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तराखंड कैडर की 2009 बैच की IAS अधिकारी ज्योति यादव के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल के लिए बढ़ा दी गई है।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने डायरेक्टर कॉमर्स ज्योति यादव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत 13 जून 2026 तक बढ़ा दी है।

Screenshot 20240709 115811 499