राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने किया निर्णय, हबीबगंज रेलवे स्टेशन अब रानी कमलापति स्टेशन

682

भोपाल: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड राज्य गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति के नाम पर किया गया। जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने उक्त निर्णय किया। हबीबगंज स्टेशन अब रानी कमलापति स्टेशन कहलायेगा।
रानी कमलापति गोंड ही नहीं अपितु समग्र समाज का मान सम्मान और गौरव का नाम है। जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर यह सबसे बड़ी सौगात है।

दरअसल 18 वीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था। ऐसा माना जाता है कि उस समय गॉड राजा सूरज सिंह शाह के पुत्र निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था। रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवन काल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमणकारियों का सामना किया। रानी कमलापति की स्मृतियों को बनाए रखने एवं उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति के स्वरूप जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष में हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल का नामकरण रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन ने केंद्र सरकार को भेजा था जिसे केंद्र ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
यहां देखिए इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र की प्रति:

WhatsApp Image 2021 11 13 at 8.00.59 AM

WhatsApp Image 2021 11 13 at 8.01.00 AM