केन्द्र सरकार ने एडिशनल सेक्रेटरी स्तर पर भारी IAS फेरबदल किया, मध्य प्रदेश के 4 वरिष्ठ IAS प्रभावित

1819
IAS Transfer

नई दिल्ली से अजय चतुर्वेदी की रिपोर्ट 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज वरिष्ठ आईएएस एडीशनल सेक्रेट्री स्तर पर भारी फेरबदल किया है।
इस फेरबदल में मध्य प्रदेश कैडर के चार वरिष्ठ आईएएस प्रभावित हुए हैं।

1992 बैच के आशीष श्रीवास्तव जो वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी है, के आदेश को संशोधित कर उन्हें बजाय कैबिनेट सेक्रेटरी के अब हेल्थ और फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में फाइनेंसियल एडवाइजर नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश कैडर एक अन्य आईएएस अधिकारी 1994 बैच के हरीरंजन राव को एडमिनिस्ट्रेटर यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF), पदस्थ किया गया है वह वर्तमान में टेलीकम्युनिकेशन विभाग में ही एडिशनल सेक्रेटरी हैं।
1992 बैच के VL कांता राव, जो रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल (एक्विजिशन) पदस्थ हैं, को अब हरिरंजन राव के स्थान पर एडिशनल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस पदस्थ किया गया है।

मध्य प्रदेश कैडर के एक और आईएएस अधिकारी 1992 बैच के पंकज अग्रवाल को कांता राव के स्थान पर पदस्थ किया गया है। वे वर्तमान में केबिनेट सेक्रेटेरिएट में एडिशनल सेक्रेटरी हैं।

हम यहां भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ पर्सनल और ट्रेनिंग द्वारा जारी आदेश की प्रति दे रहे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के कैडर के अलावा बाकी राज्यों के कैडर के आईएएस अधिकारी जो एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के हैं, की पदस्थापना भी दी गई है: