
Central Minister Travels in Bus: केंद्रीय मंत्री ने आम यात्री की तरह बस में किया सफर!
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
टीकमगढ़: टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का सरल और अनोखा अंदाज सभी को भाता है। वे अक्सर अपनी सादगी और सरल अंदाज में देखे और जाने जाते हैं।
ताजा मामला टीकमगढ़ जिले का है जहां वीरेंद्र कुमार एक बस में सफर कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कंडक्टर से बाकायदा टिकिट कटवाई और आम आदमियों की तरह यात्रा की। इस दौरान वे लोगों से चर्चा करते रहे और उनके हालचाल के साथ उनकी और क्षेत्र की समस्याओं को जाना। साथ ही जल्द निराकरण का भरोसा भी दिलाया।
सांसद ने खुद अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि-
टीकमगढ़ में आज अपने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ से पृथ्वीपुर जाने के लिए मैंने साधन के रूप में सार्वजनिक परिवहन की बस को चुना और यात्री टिकट लेकर अपने स्थानीय स्वजनों के साथ आम यात्रियों की तरह बस से यात्रा की।
जनप्रतिनिधियों के लिए यह व्यक्तिगत तौर पर और जनसेवक रूप में भी आवश्यक है कि वह जनता के बीच सामान्य जन बनकर मौजूद रहें। रेल हो बस अथवा ऑटो सहज भाव से सामान्य रूप में जब हम लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो तंत्र की सक्रियता का भी पता लगता है और लोगों की परेशानियों को समझने में भी आसानी होती है।

आम जन से जुड़ने के ऐसे अवसर ढूंढकर मैं अपने स्थानीय स्वजनों से संवाद और उनकी परेशानियों के समाधान का प्रयास करता हूं।





