Centre Nominates 4 IAS Officers As NDMC Member: केंद्र द्वारा NDMC में 4 IAS अधिकारी सदस्य मनोनीत

607

Centre Nominates 4 IAS Officers As NDMC Member: केंद्र द्वारा NDMC में 4 IAS अधिकारी सदस्य मनोनीत

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नई दिल्ली मुंसिपल कौंसिल NDMC में चार IAS अधिकारियों को सदस्य मनोनीत किया है। यह हैं: 1993 बैच के सुरेंद्र कुमार बागड़ी, हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी, 2006 बैच के अधिकारी रवि कुमार अरोरा ज्वाइंट सेक्रेट्री लैंड एंड स्टेट, 2006 बैच की ही शिल्पा शिंदे एमडी डीटीसी और 2004 बैच के अधिकारी संजय गोयल सेक्रेट्री अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट दिल्ली सरकार।

NDMC में कुल मिलाकर 13 मेंबर होते हैं जिनमें से केंद्र द्वारा 10 मनोनीत किए जाते हैं। बाकी एक मेंबर सांसद और बाकी दो मेंबर दिल्ली कैंट और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विधायक होते हैं।