CEO Inspected Counting Place: मतगणना स्थल और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण करने पहुंचे CEO और उनकी टीम

433

CEO Inspected Counting Place: मतगणना स्थल और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण करने पहुंचे CEO और उनकी टीम

भोपाल: मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना के लिए जिलों में अफसरों ने क्या तैयारी की है और स्ट्रांग रुम में ईवीएम किस तरह से सुरक्षित रखी गई है यह देखने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज रायसेन और विदिशा जिलों में पहुंचे। वहीं आयोग के दो संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह रीवा, सतना तथा बसंत कुर्रे दतिया ग्वालियर पहुंचे। अफसरों ने कलेक्टरों के साथ मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी कलेक्टरों से प्राप्त की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज मतगणना स्थल का निरीक्षण करने सबसे पहले रायसेन पहुंचे। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के साथ उन्होंने रायसेन में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। यहां कुल कितनी टेबल लगाई जाएंगी।

Congress Allegations: कांग्रेस का आरोप प्रशासन, चुनाव आयोग ने नहीं की चुनावी शिकायतों पर कार्रवाई, CEO बोले तथ्यात्मक सभी शिकायतों पर हुई कार्रवाई

सीसीटीवी से किस तरह निगरानी के इंतजाम किए जाएंगे यह भी देखा। इसके बाद वे स्ट्रांग रुम में रखी ईवीएम को देखने पहुंचे। यहां कितने पुलिस वाले किस समय मौजूद रहते है। स्ट्रांग रुम अच्छे तरह सील है या नहीं। अंदर रखी ईवीएम पर सीसीटीवी से किस तरह नजर रखी जा रही है यह भी उन्होंने देखा। उन्होंने कलेक्टर को मतगणना वाले दिन और अधिक पुख्ता प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया। मतगणना स्थल पर टेबल के पास लोग मोबाइल लेकर न जाए। मीडिया के लिए चरणवार परिणाम उदघोषणा की व्यवस्थाओं की जानकारी कलेक्टर ने उन्हें दी। वे रायसेन के बाद विदिशा भी जाएंगे।

विंध्य के चर्चित नेताओं के क्या होंगे परिणाम,2 सांसद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित एक दर्जन दिग्गज नेताओं पर सबकी नजर 

इधर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह रीवा सतना और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे ग्वालियर और दतिया में मतगणना की तैयारियां और ईवीएम की स्ट्रांग रुम में सुरक्षा के प्रबंधों का निरीक्षण करने पहुंचे है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन कल इंदौर प्रवास पर रहेंगे। अन्य अफसर भी दूसरे स्थानों पर निरीक्षण करेंगे।

1977 का अविस्मरणीय चुनाव 

Counting of Votes : रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगी मतगणना,विधानसभावार कक्ष निर्धारित!