CEO Janpand Panchayat Trapped By EOW: जनपद के CEO ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1709

 

CEO Janpand Panchayat Trapped By EOW: जनपद के CEO ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भोपाल: मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के तराना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पी राज को उज्जैन की EOW टीम ने ट्रैप किया। उन्हें ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में EOW के अधिकारी ने बताया कि एक सरपंच ने यह शिकायत की कि उनके क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों के भुगतान के लिए जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा धनराशि की मांग की जा रही है।

उन्होंने इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी उज्जैन को शिकायत की। उनकी बात को वेरीफाई कर आज हमने ट्रैप की कार्रवाई की है।

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।