CEO Suspend: जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सस्पेंड

1393

भोपाल: मध्यप्रदेश में भोपाल संभाग के सीहोर जिले में आष्टा के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।

कमिश्नर भोपाल संभाग श्री गुलशन बामरा ने सीहोर जिले के जनपद पंचायत, आष्टा के जनपद सीईओ डी.एन पटेल को तत्काल पद से निलंबित करने के आदेश दिए है।

सोशल मीडिया पर कार्यालयीन कक्ष में कथित रूप काम की मंजूरी के लिए रुपये लेने का कथित वीडियो वायरल हो रहा था।

कमिश्नर भोपाल श्री गुलशन बामरा ने घटना की ओर संज्ञान लेते हुए, उनके इस कृत्य को पद आचरण के विरुद्ध मानते हुए जनपद पंचायत, आष्टा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एन पटेल को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला पंचायत, विदिशा किया गया है।