CEO Suspended: कमिश्नर सागर ने छतरपुर जनपद CEO को किया सस्पेंड 

कलेक्टर की TL बैठक में विभिन्न कार्यों की अत्यंत खराब प्रगति पाई गई थी!

2158
Suspend

CEO Suspended: कमिश्नर सागर ने छतरपुर जनपद CEO को किया सस्पेंड 

 

छतरपुर: कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल द्वारा छतरपुर जनपद सीईओ के विरुद्ध कार्यवाही के भेजे गए प्रस्ताव पर सागर के संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर जनपद CEO अजय सिंह को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर जैसवाल द्वारा 26 मई को TL बैठक के दौरान जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें छतरपुर जनपद की समग्र ई केवाईसी, जल गंगा संवर्धन अभियान खेत तालाब, डगबेल रिचार्ज, आयुष्मान कार्ड, ओल्ड एनआरएम कार्यों की प्रगति जिले में सबसे न्यूनतम पाई गई थी। जिस कारण कलेक्टर छतरपुर द्वारा कमिश्नर सागर को जनपद CEO छतरपुर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर कमिश्नर सागर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।

 

*●यह है आदेश में…*

 

जारी आदेश में कहा गया कि सिंह द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (I) (II) (III) का उल्लघंन है। अतएव अजय सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छतरपुर को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सिंह का मुख्यालय, कार्यपालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर नियत किया जाता हैं।निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।