CEO Suspends 3 Panchayat Secretary: लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

1352

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: अपने कार्य को लेकर उदासीनता, लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना करने को लेकर जिला पंचायत की सीईओ ने तीन ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने कार्य में लापरवाही बरतने,कर्तव्य में उदासीनता बरतने, निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिले की तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत चंदेरा की सचिव श्रीमती गायत्री सोनी, जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत प्रीतमनगर के सचिव गोविन्द कटारिया तथा ग्राम पंचायत बदनारा के सचिव चम्पालाल गरवाल शामिल हैं।