Certificate to ‘Emergency’ : कंगना की ‘इमरजेंसी’ को सेंसर से सर्टिफिकेट मिला, अब फ़िल्म रिलीज होगी!

हाईकोर्ट की फटकार के बाद सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को मंजूरी दी!

209

Certificate to ‘Emergency’ : कंगना की ‘इमरजेंसी’ को सेंसर से सर्टिफिकेट मिला, अब फ़िल्म रिलीज होगी!

New Delhi : कंगना रनौत तेजस के बाद अब जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखेरती हुई नजर आएंगी। वह लंबे समय से अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा कर रही हैं। 6 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने मूवी को विवादित बताते हुए इसे प्रमाण पत्र देने से साफ इनकार कर दिया था।

फिल्म को लंबे समय तक जब सेंसर बोर्ड की तरफ से पास नहीं किया गया, तो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी-एंटरटेनमेंट ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब लंबे इंतजार के बाद अंततः कंगना रनौत की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है।

फैंस के साथ खुशी शेयर की

बॉम्बे हाई कोर्ट में मेकर्स ने यह कहते हुए याचिका दायर की थी, कि सेंसर बोर्ड उनकी फिल्म को राजनीतिक कारणों की वजह से पास नहीं कर रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने भी सेंसर बोर्ड को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए थे कि वह जल्द से जल्द इस फिल्म को सर्टिफिकेट दे। अब हाल ही में जैसे ही फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिला है। कंगना रनौत ने इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया।

कंगना रनौत ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘मुझे ये बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल गया है। हम फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जल्द करेंगे। आप सभी के जोश और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!’

 

ट्रेलर के साथ ही शुरू हुआ था विवाद

कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर पूरा विवाद तब शुरू हुआ था, जब इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। ट्रेलर देखने के बाद कई सिख समुदाय ने फिल्म की रिलीज को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था।

इस फिल्म की कहानी 1975 से लेकर 1977 तक भारत में लगी 21 महीनों की इमरजेंसी के बारे में है, जो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगाई थी। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ कंगना रनौत ने फिल्म का निर्देशन भी किया है। मूवी में उनके अलावा महिमा चौधरी बड़े पर्दे पर इस फिल्म से कमबैक कर रही हैं। उनके अलावा मूवी में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका मे हैं।