

CG PR Transfer List: जनसंपर्क विभाग में 21 अधिकारियों के तबादले ,11 पदोन्नत, अपर संचालक संतोष मौर्य राज भवन भेजे गए
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर. CG PR Transfer List: छत्तीसगढ़ राज्य में आज जनसंपर्क विभाग में 21 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। इसी के साथ 11 सहायक सूचना अधिकारियों को पदोन्नत कर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। आदेश में जो आज प्रमुख रूप से बदलाव हुआ है उसके अनुसार राजभवन में पदस्थ अपर संचालक हर्षा पौराणिक को जनसंपर्क मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर अपर संचालक संतोष मौर्य राज भवन भेजे गए है।
*यहां देखिए पूरी तबादला और पदोन्नति सूची*