CG Weather Report: पारा गिरने के साथ ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में ठंड बढ़ी

176

CG Weather Report: पारा गिरने के साथ ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में ठंड बढ़ी

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. पारा गिरने के साथ ही प्रदेश समेत राजधानी रायपुर में ठंड बढ़ी है. माना में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से करीब है. वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर से अगले 2 दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 29 नवंबर को चक्रवाती तूफान दितवाह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी श्रीलंका के ऊपर है.

इसके आगे बढ़ने से उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की काफी संभावना है. बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है. 2 दिन बाद भी इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है.