CG Weather Report: बढ़ता तापमान – जल्द लौटेगी सर्दी: दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड

165

CG Weather Report: बढ़ता तापमान – जल्द लौटेगी सर्दी: दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड

 

रायपुर। पूर्वी हवा के प्रभाव से सामान्य से अधिक पहुंच चुके रात के तापमान में आने वाले दो दिनों में गिरावट की संभावना है। हवा की दिशा बदलने के बाद प्रदेश में ठंड की वापसी होने की उम्मीद है, हालांकि इसके अधिक तेज होने के आसार अभी कम हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में सर्दी का प्रभाव बढ़ सकता है।

पिछले दिनों शीतलहर का असर झेलने के बाद अब लोगों को हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है। करीब दस दिनों तक कंपकपी छुड़ाने वाली हवाओं का रुख बदला, जिसके बाद ठंड में कमी आने लगी। वर्तमान में बाहरी इलाकों में ठंड का प्रभाव बना हुआ है, जबकि आबादी वाले क्षेत्रों में सुबह के समय केवल हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रायपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों बाद हवा की दिशा में बदलाव होने से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे ठंड का असर बढ़ेगा, लेकिन कड़ाके की ठंड की संभावना अभी भी कम है। प्रदेश में आमतौर पर दिसंबर और जनवरी में ठंड चरम पर होती है।राजधानी में आज आकाश साफ रहने का अनुमान है। दिन के दौरान तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है।