CGPSC Scam- CBI Raid: तत्कालीन चेयरमैन PSC और राज्यपाल के पूर्व सचिव IAS अधिकारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, हड़कंप!

जानिए CBI ने किन पर दर्ज की है FIR

383

CGPSC Scam- CBI Raid: तत्कालीन चेयरमैन PSC और राज्यपाल के पूर्व सचिव IAS अधिकारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, हड़कंप!

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर। CGPSC Scam- CBI Raid: CBI ने PSC घोटालों को लेकर आज सुबह छत्तीसगढ़ PSC के तत्कालीन चेयरमैन टामन सोनवानी और राज्यपाल के पूर्व सचिव IAS अधिकारी अमृत खलको के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

 

CGPSC भर्ती घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. CBI की टीम ने आज तड़के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भिलाई, धमतरी समेत कई शहरों में छापेमारी की है. CBI की इस करवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले मामले में CBI ने आज सुबह राज्यपाल के पूर्व सचिव IAS अमृत खलको, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास समेत कई स्थानों पर दबिश दी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार राज्य पाल के पूर्व सचिव आईएस अमृत खलको के भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में सीबीआई की टीम पहुंची. जहां CBI इस घोटाले में छानबीन कर रही है.

बता दे कि PSC घोटाले मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद राज्यपाल के सचिव पद से अमृत खलको को हटा दिया गया था.

बता दें कि तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को पीएससी 2022 (CGPSC 2022) के दौरान डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था. नियुक्त के बाद इसपर धांधली का मामला उठा था. जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. जिसके बाद आज सुबह मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने कई स्थानों में छापेमारी की है.

*_CBI ने इनपर दर्ज की है FIR_* 

जांच एजेंसी सीबीआई ने CGPSC में गड़बड़ी मामले में जिन पर FIR दर्ज की है. उनमें तत्कालीन CGPSC अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने का आरोप है.