चेन स्नेचर व मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

1191

चेन स्नेचर व मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले के जावरा में किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छिनकर भाग जाने की रिपोर्ट फरियादी महिला शकुन्तला (68) पति नन्दकिशोर शर्मा निवासी 40 काशीराम कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट में महिला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र तकरीबन 20-30 वर्ष होगी मेरे गले पर झपट्टा मारकर सोने का मंगलसुत्र जिसमें सोने के मोती, काले मोती तथा सोने का पेंडल जो अनुमानित 40 हजार रुपए का था झपटकर भाग गया था। महिला की रिपोर्ट पर जावरा शहर थाना पर अपराध क्रमांक 247/24 धारा-304 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

इसके साथ ही 1 वारदात और हुई थी जिसमें फरियादी जावेद (30) पिता बब्बन खान जाती पठान निवासी सागर पेशा जावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी हिरो स्प्लेंडर कम्पनी मोटरसाइकिल जो ब्लेक कलर की थी जिस पर सिल्वर पट्टे भी अंकित हैं जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 43 EK 0508 हैं, जिसको मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

जावेद की रिपोर्ट पर जावरा शहर थाना पर 245/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

WhatsApp Image 2024 08 01 at 17.10.19

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले में जावरा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनों को चेक करने तथा मामले की पड़ताल के निर्देश दिए थे। टीम द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दोनों ही वारदात का आरोपी मोहसिन निवासी खाचरोद का नाम सामने आया।

पुलिस ने आरोपी मोहसिन को राजस्थान के निम्बाहेडा से गिरफ्तार किया एवं घटना में चोरी की गई मोटरसाइकिल तथा सोने का मंगलसुत्र जप्त किया। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पुछताछ की जा रही हैं आपको बता दें कि पकड़ा गया आरोपी पुर्व में खाचरोद थाने के एक नकबजनी के प्रकरण का मुख्य आरोपी रहा हैं।

आरोपी को पकड़ने में जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक हीरालाल परमार, दशरथ माली, जाकीर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, नवीन मैसी, यशवंत जाट, ललित जगावत, सुरेन्द्र सिंह , रामप्रसाद मीणा, अभय चौहान, सोनपाल, लक्ष्मण नागदा, जीवन विश्वकर्मा, राधेश्याम चौहान, राजेश पंवार, नितिन सक्सेना, अंतिम चौहान, आकाश परिहार, देवेन्द्र शर्मा, दिपेन्द्र सिंह, मनमोहन, विपुल तथा हिम्मत की भुमिका रही।