Chain Snatching : वृद्धा के गले से सोने की चैन स्नेचिंग करने वाले राजस्थान के 2 आरोपी पकड़ाए! 

233

Chain Snatching : वृद्धा के गले से सोने की चैन स्नेचिंग करने वाले राजस्थान के 2 आरोपी पकड़ाए! 

Ratlam : शहर के भोयरा बावड़ी क्षेत्र में 8 नवम्बर 24 को घास बाजार निवासी अंगुरबाला (65) पति विनोद कुमार गादीया जाति जैन अपनी बहू लवीशा गादीया के साथ घास बाजार स्थित अपने घर आ रही थी।भोयरा बावड़ी क्षेत्र में दोनों जैसे ही नवकार मेचींग सेन्टर के सामने पहुंचे थे तभी सामने से एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर आए 2 अज्ञात व्यक्तियों ने महिला के गले में पहनी हुई सोने की 20 ग्राम की चेन झपटी और भाग गए थे। मामले में महिला द्वारा शहर के थाना माणकचौक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

IMG 20241122 WA0154

फरियादीया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 586/24 धारा 304 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस टीम राजस्थान पहुंची थी और आरोपियों की तलाश करते हुए आरोपी जितेश (26) उर्फ जितू पिता गोपाल मीणा निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान एवं विजय सिंह (21) पिता नाथु सिंह झाला निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूटी गई 20 ग्राम की सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल क्रमांक MP 14 MN 6460 हिरो स्पलेंडर जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 1 वर्ष पहले थाना औद्योगिक क्षेत्र में स्कूटी पर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने की घटना को अंजाम देना भी कबूला।

आरोपियों को पकड़ने में सुरेन्द्र सिंह गडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र वीडी जोशी, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, राजा तिवारी, दिलीप रावत, नारायण सिंह जादौन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम के देवेंद्र ठाकुर, पारस चावला, देवेंद्र सिंह डोडिया, निलेश शर्मा एवं थाने के कपिल लोहार, संदीप कुमावत, रोशन राठौर, उप निरीक्षक दीपक डामोर, अमित त्यागी, रणवीर सिंह, संजय सोनावा, चन्द्र शेखर खटवड़, अविनाश मिश्रा, मुकेश गणावा, हरिओम अकोदिया, संजय राठौर, राजेन्द्र चौहान, गोविन्द गेहलोत व सायबर सेल टीम की भूमिका रही।