
Chain Snatching: भोपाल एम्स की लिफ्ट में महिला के गले से चेन झपटी , CCTV में कैद
भोपाल के अति सुरक्षित एम्स अस्पताल में लिफ्ट के अंदर चेन स्नैचिंग की चौंकाने वाली घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट में एक युवक ने महिला कर्मचारी वर्षा सोनी का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया. पीड़िता वर्षा सोनी स्त्री रोग विभाग में अटेंडर के पद पर तैनात हैं. घटना थर्ड फ्लोर पर हुई, जब वर्षा लिफ्ट में अकेली थीं.
सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक की पूरी घटना कैद हो गई है. वीडियो में दिखा कि लिफ्ट के दरवाजे बंद होते ही युवक ने तेजी से वर्षा का मंगलसूत्र खींच लिया और बाहर भाग गया. एम्स की सिक्योरिटी एजेंसी को सूचना मिलते ही पीड़िता ने बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना एम्स जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह पर सुरक्षा चूक को उजागर करती है. अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता वर्षा ने बताया कि वे डर गईं, लेकिन अब न्याय की उम्मीद कर रही हैं.





